Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -22-Jan-2023


किसी के हाथ मे किस्मत
की जंजीरें नहीं होती
नसीब उनका भी होता है
जिनके लकीरें नहीं होती।

यूं तो लकीरें भेद लाखों
खोल जाती हैं
जो छिपा है पार आँखों से
वो भी बोल जाती हैं।
पर कभी इन लकीरों की
लकीरें भी पढ़े कोई
लकीरों की भी कहानी
जमाने से कहे कोई।

जो हाथों में हो तो किस्मत
की कहानी ये बताती है
जो माथे पर हो तो चिंता
की निशानी ये बन जाती है।
जो घर में हो तो दो भाई
को आपसे में लड़ा दे ये
जो धरती पर हो तो दो
देशों को दुश्मन भी बना दे ये।

पर इनके बीच एक 
ऐसी लकीर होती है
जो मनुष्य के कर्मो से
बड़ी फिर बड़ी होती है
ये काम हमारा है हम कर्मों
की वो लकीर खींच पाएं
जो आदर्शों के अम्बर पर
अपना ऊंचा स्थान बनाये।

ये तो तकदीर है इनकी
जो झगड़े भींच आता है
वो रिश्तों में जमीनों पर
लकीरें खींच जाता है।






   14
5 Comments

Renu

23-Jan-2023 04:25 PM

👍👍🌺

Reply

शानदार प्रस्तुति 👌🙏🏻

Reply

Punam verma

23-Jan-2023 08:07 AM

Very nice

Reply